निमंत्रण देने जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत, 2 अन्य गंभीर

  • दो बाईकों की आमने सामने हुई थी भिडंत, स्वजनों में मचा कोहराम

खागा, फतेहपुर । हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास दो बाइको की भिड़ंत में बाइक सवार सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के सिलमी गढ़वा गांव निवासी लोटन पासवान 45 वर्षीय छोटे भाई भारत 38 वर्षीय पुत्रगण गोवर्धन के साथ बाइक से शादी का कार्ड बांटने रिश्तेदारी जा रहे थे।

तभी जैसे ही बाइक सवार हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे, ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक जिसमे थाना क्षेत्र के ही कनकपुर गाँव निवासी विष्णु (17 ) वर्षीय पुत्र रामभरोसे व आरपी ( 20) वर्षीय सवार थे जिनसे जोरदार भिड़ंत हो गई।

दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए, फलस्वरूप बाइक सवार दो सगे भाइयों लोटन भारत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार विष्णु व आरपी गम्भीर रूप से घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए हथगांव सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों की नाजुक हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

जहां इलाज के दौरान दोनों की हालत लगातार चिंताजनक बनी रही, पुलिस ने मृतकों के स्वजनों को हादसे के बावत सूचित कर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकस्मिक घटित हादसे में हुई भाइयों की मौत की खबर सुन स्वजनों में हाहाकार मच गया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं, पूरे गांव में शोक छाया रहा, नाते रिश्तेदार व स्वजन रो- रोकर बेहाल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर