खड़े ट्रक में बाइक टकरा जाने से दो सगे भाइयों की मौत

बहन की शादी के लिये बाजार से उधार लाये थे सामान
कल हिसाब करके लौटते समय हुई घटना
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बांदा । बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पून गांव निवासी दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई सुभाष और शोभा शरण की बहन की 9 फरवरी को शादी थी। बहन की शादी में वे बाजार से सामान उधार लाये थे,

जिसका हिसाब करने बबेरू कस्बा आये थे और वहां से वापस लौटते समय उनकी बाइक रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया।

जबकि दूसरे भाई शोभा शरण्ध को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें