आज़मगढ़ में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। यह दुर्घटना सूरहन मोड़ के पास तब हुई, जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।

मंगलवार की देर रात सूरहन मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। दुर्घटना के बाद बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मोहम्मद सैफ (16 वर्ष) पुत्र बेचू और कसरू (17 वर्ष) पुत्र इरफान निवासिगण कौरागहनी, थाना सरायमीर के रूप में हुई। जबकि हायर सेंटर में उपचार के दौरान बुधवार की सुबह तीसरे युवक अभिषेक 21 वर्ष पुत्र दारा निवासी भूलंडीह, थाना बरदह की भी मौत हो गई।

वही चौथे युवक गगन पुत्र पप्पू निवासी भूलंडीह, थाना बरदह का उपचार हायर सेंटर जौनपुर जिले में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें