
भरावन, हरदोई । अतरौली थाना क्षेत्र में अतरौली भटपुर मार्ग पर जनता इंटर कॉलेज के सामने दो बाइक की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर से एक युवक की मृत्यु हो गई व तीन लोग घायल हुए हैं। थाना अतरौली के गाँव एरा निवासी रोहित पुत्र विजयपाल और सूरज पुत्र राम सेवक बाइक से जा रहे थे वहीं दूसरी बाइक से जगसरा के दीपक पुत्र नंदकिशोर और मोनू पुत्र इंद्र पाल बाइक से आ रहे थे।
जनता इंटर कॉलेज के सामने तेज रफ्तार के आमने सामने जोरदार टक्कर होने से रोहित उम्र 21 की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई तथा दीपक, मोनू और सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे दीपक और मोनू के सिर में गंभीर चोट आने से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।
बताया गया कि रोहित व सूरज भरावन गए थे, बाइक रोहित चला रहा था, वापस गांव आ रहे थे। दीपक और मोनू बानपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। थाना प्रभारी मार्कण्डेय सिंह ने बताया तहरीर ले ली गई है व शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।