बहराइच में दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर: एक की मौत, दो घायल

फखरपुर/बहराइच। बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र कुंडासर में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए।मृतक की पहचान गोंडा जनपद के बरबटपुर निवासी नौशाद (22) के रूप में हुई। वह अपनी सुसराल फखरपुर जा रहा था।

दूसरी बाइक पर सवार मोहन कुमार और उसका रिश्तेदार बृजेश कुमार अपनी बहन की तिलक की रस्म के लिए स्प्लेंडर न्यू बाइक देने के लिए ले जा रहे थे। उसी बाइक से दुर्घटना हो गई। मोहन कुमार देवलखा कैसरगंज का रहने वाला है। बृजेश कुमार कल्पीपारा कॉलोनी थाना दरगाह का निवासी है।

घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर