ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो की मृत्यु, एक घायल

हरदोई । जिले के कछौना में बारात में जा रहे बाइक सवार तीन लोगों की ट्रैक्टर की टक्कर से दो की मृत्यु हो गई व एक घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रह है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात थाना क्षेत्र में कस्बे की बाजार में जूनियर हाई स्कूल के पास एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हुई है। कस्बे में रेलवे स्टेशन से मुख्य चौराहे की दिशा में जा रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिसपर तीन लोग सवार विवाह में जा रहे थे।

सड़क दुर्घटना में मतुआ निवासी श्रीकृष्ण व मोहित की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि तीसरा व्यक्ति रोशन लाल को गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे स्थानीय लोगों ने चिकित्सालय में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…