भोपाल में फर्जी दस्तावेज मामले में दो बांग्लादेशी फरार, राष्ट्रीय सुरक्षा पर संकट

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो विभागों की गंभीर लापरवाही सामने आई है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठ गए हैं। कोलार इलाके में दो बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनवाकर पासपोर्ट हासिल किया और फिर फरार हो गए।

इस मामले की जांच में पासपोर्ट विभाग और भोपाल पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। दोनों फरार आरोपियों की तलाश अब तेज कर दी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी खुद जांच में उतर गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने किराए के मकान में रहकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और पासपोर्ट प्राप्त किया। इसके बाद वे अपने ठिकाने से लापता हो गए। मामले में कोलार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों की खोज शुरू कर दी है।

साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच भी इस मामले में जुटी हैं, जबकि सुरक्षा और गुप्तवार्ता विभाग के पत्र के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की बारीकी से समीक्षा शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें