
Indore : भारत में ICC महिला विश्व कप 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। 30 सितंबर से शुरू हुआ यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आगामी 25 अक्टूबर को इंदौर में टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। इसी बीच, एक चौंकाने वाली घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है, जो इस समय शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
घटना गुरुवार, 23 अक्टूबर की सुबह खजराना रोड क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, दोनों ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का एक बाइक सवार युवक पीछा कर रहा था। इस दौरान, युवक ने एक खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने का प्रयास भी किया। सब-इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी ने बताया कि युवक ने पास आकर एक खिलाड़ी को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद, दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया। उन्होंने स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों की मदद से आवश्यक कार्रवाई शुरू की। सूचना मिलते ही असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हिमानी मिश्रा भी मौके पर पहुंचीं और दोनों खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद, एमआईजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 78 (पीछा करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने आरोपी की पहचान एक राहगीर की सतर्कता से की। उसने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया था। इसके आधार पर, आरोपी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, खान पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और अभी पूरी घटना की जांच जारी है।
यह भी पढ़े : इसको सेट कर दो इसको सेट कर दो ये नहीं चलेगा… अशोक गहलोत बोले- ‘कोई नेता जिलाध्यक्ष के लिए पंचायती ना करे’















