बध के लिए ले जाए जा रहे बछड़े के साथ दो गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात : पुलिस ने बध के लिए ले जाए जा रहे बछड़े के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितो का पशु क्रूरता अधिनियम समेत संबंधित धारा में चालान कर दिया हैं। चंडी देवी अकबराबाद चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पांडे को गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे मुखबिर ने सूचना दी की गौकशी करने के आरोपित एक बछड़े को कटान करने के लिए हरियावाला के पास से गुजर रही गांगन नदी के पास ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपितो को बछड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम हनीफ पुत्र मुन्ना मोहल्ला शेखान थाना, कस्बा कोतवाली देहात और दूसरे ने फिरोज पुत्र शमीम मोहल्ला मोमीन नगर कोतवाली देहात बताया हैं। पुलिस तलाशी में दोनों के पास से एक-एक चाकू व पशु बध के कुछ ओजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितो का पशु क्रूरता अधिनियम समेत संबंधी धाराओं में चालान कर दिया है। पुलिस ने बरामद बछड़ा दो माह पूर्व अकबराबाद के पास से पशु चुराते हुए गायब होना बताया गया। पुलिस ने बछड़े को उसके स्वामी तेली पुरा के किसान की सुपुर्दगी दे दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई