बध के लिए ले जाए जा रहे बछड़े के साथ दो गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात : पुलिस ने बध के लिए ले जाए जा रहे बछड़े के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितो का पशु क्रूरता अधिनियम समेत संबंधित धारा में चालान कर दिया हैं। चंडी देवी अकबराबाद चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पांडे को गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे मुखबिर ने सूचना दी की गौकशी करने के आरोपित एक बछड़े को कटान करने के लिए हरियावाला के पास से गुजर रही गांगन नदी के पास ले जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपितो को बछड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम हनीफ पुत्र मुन्ना मोहल्ला शेखान थाना, कस्बा कोतवाली देहात और दूसरे ने फिरोज पुत्र शमीम मोहल्ला मोमीन नगर कोतवाली देहात बताया हैं। पुलिस तलाशी में दोनों के पास से एक-एक चाकू व पशु बध के कुछ ओजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितो का पशु क्रूरता अधिनियम समेत संबंधी धाराओं में चालान कर दिया है। पुलिस ने बरामद बछड़ा दो माह पूर्व अकबराबाद के पास से पशु चुराते हुए गायब होना बताया गया। पुलिस ने बछड़े को उसके स्वामी तेली पुरा के किसान की सुपुर्दगी दे दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें