
अगर आपने कभी ट्विटर का इस्तेमाल किया है, तो आपको इसका फेमस ब्लू बर्ड लोगो याद होगा, जो इस प्लेटफॉर्म का आइकन बन गया था. एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद ट्विटर का नाम और लोगो दोनों बदल दिए गए. ट्विटर को अब X के नाम से जाना है. इसके साथ ही मस्क ने इसके लोगो में भी बड़ा बदलाव किया था.ट्विटर का लोगो ब्लू बर्ड एक बार फिर सुर्खियों में है.
ट्विटर ब्लू बर्ड को हाल ही में नीलामी के लिए रखा गया था, जिसमें काफी अच्छी रकम मिली. यह फेमस आइकन करीब 35000 अमेरिकी डॉलर में बिका, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 34 लाख रुपये के बराबर है.
बोलीकर्ता का नाम उजागर नहीं
दुर्लभ और संग्रहणीय वस्तुओं को बेचने में माहिर आरआर ऑक्शन कंपनी के अनुसार, नीलाम किया गया ट्विटर ब्लू बर्ड लोगो लगभग 254 किलोग्राम वजन का है. आकार के मामले में, यह लगभग 12 फीट गुणा 9 फीट है. लोगो के लिए अंतिम बोली लगभग 34,375 अमेरिकी डॉलर थी. अब तक, आरआर ऑक्शन ने इस उल्लेखनीय ट्विटर लोगो को खरीदने वाले व्यक्ति या संगठन की पहचान का खुलासा नहीं किया है.
मस्क ने 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर से संबंधित वस्तुओं की नीलामी की गई है. इससे पहले, एलन मस्क ने ट्विटर के मुख्यालय से साइनबोर्ड, कार्यालय फर्नीचर और यहां तक कि रसोई के सामान की भी नीलामी की थी. 27 अक्टूबर 2022 को मस्क ने लगभग 44 बिलियन अमरीकी डॉलर में ट्विटर की खरीद पूरी की. रीब्रांडिंग के बाद से उन्होंने प्लेटफ़ॉर्म में अन्य बदलावों के अलावा ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा भी शुरू की है.
ग्रोक को लेकर सरकार कर रही चर्चा
अन्य खबरों में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स या इसके एआई फीचर ग्रोक को अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है, इन आरोपों के संबंध में कि चैटबॉट अपने जवाबों में हिंदी स्लैंग का उपयोग कर रहा है. वर्तमान में, सरकार स्थिति को स्पष्ट रूप से समझने तथा उल्लंघन किए गए विशिष्ट कानूनों की पहचान करने के लिए दोनों प्लेटफार्मों के साथ विचार-विमर्श कर रही है.