
Lucknow : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने मंडल कार्यालय में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह करने तथा कर्मठ और अमूल्य योगदान देने के लिए सुरक्षा से जुड़े मंडल के सिग्नल एवं दूरसंचार, परिचालन, इंजीनियरिंग, विद्युत परिचालन, विद्युत सामान्य तथा सुरक्षा विभाग के 20 रेलवे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने के लिए उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता, लगन और परिश्रम के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप