शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना पर नगर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा

  • शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना को लेकर निकाली शोभायात्रा
  • कलाकारों ने आकर्षक झांकियां पेश की
  • पूरे नगर में घूमने के बाद कार्यक्रम स्थल पहुंची शोभायात्रा

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज कन्नौज। स्थानीय तिराहा पर स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में शिव जी के बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना को लेकर रविवार को नगर में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत। जगह-जगह शोभायात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। कई मंदिरों में जाने के बाद मूर्तियों को मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया।

धार्मिक सेवा समिति की ओर से स्थानीय तिराहा पर स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में भगवान शंकर, पार्वती, लक्ष्मी माता और शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना कराई गई है। इसको लेकर मंदिर में पिछले कई दिनों से अनुष्ठान चल रहा था। रविवार को मूर्तियों को रथ पर सजाकर एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। वृंदावन से आए कलाकारों ने कई आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की।

धार्मिक गीतों पर राधा कृष्ण की बनी जोड़ी ने जमकर नृत्य किया। बैंड बाजा की धुन पर शुरू हुई शोभा यात्रा जीटी रोड, पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग, तिर्वा रोड, चकोर रोड होते हुए मंदिर पहुंची जहां विद्वानों ने मंत्रोच्चारण साथ मूर्तियों की स्थापना की।

शोभा यात्रा में समिति के प्रमोद आर्य ,महेश गुप्ता , चेयरमैन मुन्नी देवी गुप्ता, नीरज मिश्रा, मयंक गुप्ता सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर