158 किमी रेंज और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ TVS ने पेश किया नया ई-स्कूटर, जानें कीमत

टीवीएस ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो कंपनी के तीसरे ई-स्कूटर के तौर पर सामने आया है। इससे पहले कंपनी ने iQube और X मॉडल्स को लॉन्च किया था। इस नए स्कूटर की नाम Orbiter है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,900 रुपये तय की गई है। इसे कंपनी की वेबसाइट पर सिर्फ 5,001 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है, जबकि इसकी डिलीवरी दिवाली 2025 के बाद शुरू होगी। आइए विस्तार से जानते हैं इस नए मॉडल के बारे में।

बैटरी और रेंज
TVS Orbiter को 3.1 kWh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। एक बार चार्ज होने पर यह स्कूटर 158 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। यह रेंज इसे सेगमेंट में खास बनाती है, क्योंकि iQube का यही बैटरी वेरिएंट केवल 123 किमी तक जाती है, और iQube का 3.5 कWh बैटरी भी 145 किमी से अधिक नहीं पहुंच पाती। इस लिहाज से, Orbiter अब तक का TVS का सबसे लंबी दूरी का ई-स्कूटर माना जा रहा है।

डिजाइन और फीचर्स
कंपनी ने Orbiter को “भारत का सबसे एयरोडायनामिक ई-स्कूटर” बताया है। इसका डिजाइन मिनिमलिस्ट और मॉडर्न है, जिसमें एलईडी हेडलैम्प, फ्रंट विंडस्क्रीन और 14-इंच के अलॉय व्हील्स शामिल हैं। स्कूटर में 290mm का बड़ा फुटबोर्ड है, जो लेगरूम को बढ़ाता है, साथ ही 34 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी मौजूद है। इसके अतिरिक्त, इसमें दो राइडिंग मोड—इको और पावर, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट और रिवर्स मोड जैसी उन्नत सुविधाएं भी दी गई हैं।

स्मार्ट कनेक्टिविटी
मूल्य में भले ही यह एक एंट्री-लेवल है, लेकिन फीचर्स के मामले में यह किसी प्रीमियम ई-स्कूटर से कम नहीं। TVS Orbiter में कलर्ड LCD डिस्प्ले है, जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है। इसके जरिए राइडर को कॉल नोटिफिकेशन, नेविगेशन, लाइव लोकेशन, जियो-फेंसिंग, फॉल डिटेक्शन, थेफ्ट अलर्ट और OTA अपडेट्स जैसी हाई-टेक सुविधाएं मिलती हैं।

रंग विकल्प
कस्टमर्स के लिए TVS Orbiter को छह अलग-अलग रंगों में उपलब्ध कराया गया है। इनमें नीयॉन सनबर्स्ट, स्ट्राटोस ब्लू, लूनर ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर शामिल हैं। ये विविध रंग विकल्प युवाओं और स्टाइलिश लुक को पसंद करने वालों के लिए इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें