लॉकडाउन में टीवी जगत को लगा एक और जोरदार झटका, अमिता का अमित’ स्टार जागेश मुकाती का निधन,

अभिनेता जागेश मुकाती का निधन हो गया। जागेश मुकाती ने कई टीवी शो के अलावा गुजराती नाटकों और शो में भी अभिनय किया था। उन्हें परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में भी देखा गया था। वह आमिर खान की फिल्म ‘मन’ और ‘ पीके’ में भी नजर आए थे। अभिनेता को सांस लेने में समस्या की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्री गणेश, अमिता का अमित जैसे टीवी शो में भी काम कर चुके जागेश मुकाती का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। उनके फैंस और उनके सहयोगियों ने शोक व्यक्त किया गया।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेत्री अंबिका रंजनकर ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन की खबर दी। अंबिका रंजनकर ने इंस्टाग्राम पर लिखा-‘दयालु, मददगार और गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर रखते थे। बहुत जल्दी चले गए। आपकी आत्मा को सद्गति मिले। ऊं शांति, प्रिय दोस्त जागेश आपकी याद आएंगी।’

मराठी अभिनेता और जागेश के दोस्त अभिषेक भालेराव ने ट्वीट किया-‘आपकी आत्मा को शांति मिले, अभिनेता जागेश मुकाती ओम शांति, अपनी 81 साल की मां और परिवार के बाकी सदस्यों को शक्ति दें।’

साल 2020 मनोरंजन जगत के लिए बेहद खराब साबित हो रहा है। एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। अभी तक इंडस्ट्री कई जाने-माने कलाकारों को खो चुकी है। हाल में इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, प्रेक्षा मेहता, बासु चटर्जी, गीतकार योगेश जैसे कई सितारों का निधन हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें