कैंसर से जंग, लिवर सर्जरी और अनगिनत दुआएं… दीपिका कक्कड़ बोलीं – ‘सभी की दुआओं से जीती जंग’

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने हाल ही में अपने कैंसर से जुड़ा बड़ा अपडेट साझा किया है। कुछ महीने पहले उन्होंने बताया था कि उन्हें लिवर कैंसर है, और अब उन्होंने खुलासा किया है कि सर्जरी के दौरान उनके लिवर का 22 प्रतिशत हिस्सा, जिसमें 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर था, निकालना पड़ा। दीपिका ने बताया कि यह सफर बेहद मुश्किल रहा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अब वह नियमित जांच के जरिए अपनी सेहत पर नज़र रख रही हैं।

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका लंबे समय से टीवी से दूर हैं, लेकिन अपने यूट्यूब व्लॉग्स के ज़रिए लगातार फैंस को अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी देती रही हैं। हाल ही में हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि उनका परिवार अभी भी अगले FAPI स्कैन का इंतजार कर रहा है, जिससे यह पता चलेगा कि वह पूरी तरह कैंसर फ्री हैं या नहीं। यह स्कैन सीटी स्कैन जैसा होता है, लेकिन शरीर में कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

दीपिका ने बताया कि पिछली रिपोर्ट्स में शरीर में कोई कैंसर कोशिका नहीं मिली, और डॉक्टरों ने उनका ट्यूमर पूरी तरह निकाल दिया। अब वह ओरल टार्गेटेड थेरेपी ले रही हैं, जो लगभग दो साल तक चलेगी। यह कीमोथेरेपी की तरह ही काम करती है और इसका मकसद है कि बीमारी दोबारा न लौटे।

उन्होंने यह भी बताया कि यह सब तब शुरू हुआ जब रुहान के जन्म के बाद उन्हें तेज दर्द महसूस हुआ। शुरुआत में लगा कि यह गॉल ब्लैडर की पथरी का दर्द है, लेकिन जांच में पता चला कि उनके पित्ताशय के पास 9 सेंटीमीटर का ट्यूमर भी है। दीपिका ने कहा कि उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल के बावजूद कैंसर का होना डॉक्टरों के लिए भी चौंकाने वाला था।

वह अब ठीक हैं और समय-समय पर ब्लड टेस्ट और ट्यूमर मार्कर टेस्ट करवा रही हैं। दीपिका ने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी दुआओं और परिवार के सहयोग से ही वह इस कठिन जंग को जीत पाईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें