
नई दिल्ली। दिल्ली के तुर्कमान गेट पर अतिक्रमण हटाते समय हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने 2 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक कुल 20 लोग पकड़े जा चुके हैं, जबकि 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और एफआरएस सिस्टम से पहचान कर रही है। बता दें कि तुर्कमान गेट पर दिल्ली पुलिस और एमसीडी अधिकारी हाई कोर्ट के आदेश के बाद फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध कब्जे को हटाने के लिए जेसीबी के के साथ मौके पर पहुंच गए थे। तभी करीबन 25-30 लोगों ने पत्थर फेंके थे, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। 2 और पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इमरान और अदनान के रूप में हुई है।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 20 हो गई है, बता दें कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने फैज- ए- इलाही मस्जिद का अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थर चलाने के मामले में 5 आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि जुडिशियल मजिस्ट्रेट सायेशा चड्ढा ने जमानत याचिका पर आज के दिन 14 जनवरी को फैसला सुनाने का आदेश दिया। तीस हजारी कोर्ट ने 8 जनवरी को पांचों आरोपियों को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। बता दें कि पुलिस ने प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया था, जिनको कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अरीब, काशिफ, अदनान, मोहम्मद कैफ और समीर के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चांदनी महल थाने में प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।
इस दौरान सेंट्रल रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने कहा कि तोड़फोड़ अभियान से पहले शांति बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अमन कमेटी के सदस्यों और अन्य स्थानीय हितधारकों के साथ कई समन्वय बैठकें आयोजित की गई थीं।















