
Pakistan Army Chief Asim Munir : पाकिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने खिलाफ चल रहे लगातार सैन्य संघर्ष और दबाव के बीच बड़ा खुला चैलेंज दिया है। टीटीपी ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट इलाके में अपने कब्जे वाले क्षेत्र में पाकिस्तान के स्वघोषित फील्ड मार्शल असीम मुनीर को आमने-सामने लड़ाई का सामना करने की चुनौती दी है।
टीटीपी के इस वीडियो में आतंकियों ने कहा है कि यदि असीम मुनीर वाकई मर्द हैं तो खुद कोहट में आकर मुकाबला करें। संगठन का आरोप है कि पाकिस्तान की सेना अपने जवानों को जंग के मैदान में भेजने से कतरा रही है और बड़े अधिकारियों को खतरनाक लड़ाई में लाना चाहती है। कोहट, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का हिस्सा है, टीटीपी का गढ़ माना जाता है और यह संगठन यहां अपने नियंत्रण का दावा करता है। इस इलाके में टीटीपी का प्रभाव और दबदबा है, जहां से पाकिस्तान सेना को भारी नुकसान पहुंचा है।
वीडियो में धमकी और हमले के दावे
टीटीपी के एक कमांडर ने वीडियो में पाक सेना प्रमुख पर भी तीखे शब्दों में हमला बोला है। उसने कहा है कि पाकिस्तान के टॉप अधिकारियों को जंग में उतारो, जवानों को नहीं। संगठन ने 8 अक्टूबर को कुर्रम इलाके में किए गए हमले का वीडियो भी दिखाया है, जिसमें दावा किया गया है कि इस अभियान में 22 पाक सैनिक मारे गए और भारी मात्रा में हथियार भी छीन लिए गए। पाकिस्तान सरकार ने इन आंकड़ों को कम बताया है। पाकिस्तानी सेना ने 11 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है, लेकिन संगठन का दावा इससे कहीं अधिक हताहत होने का है।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आतंकी काजिम की पहचान कर उसकी तलाश के लिए इनाम घोषित किया है, जिसमें 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का पुरस्कार रखा गया है। इससे पहले, पाकिस्तान और टीटीपी के बीच भीषण लड़ाइयां हुईं, जिनमें 50 से अधिक जवान हताहत हुए थे। इस बीच, कतर और तुर्की ने तालिबान और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराई है, जिसमें तालिबान ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने इन देशों से शांति की अपील की थी। तालिबान ने यह भी कहा है कि वे पाकिस्तान की सीमा मानते नहीं हैं, विशेष रूप से डूरंड लाइन को नहीं मानते।
टीटीपी का यह खुला चैलेंज पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा और सीमा पर जारी संघर्ष को और भी गहरा कर रहा है। इससे पहले, नूर वली महसूद जैसे संगठन के कमांडर भी पाकिस्तान की पोल खोलने वाले वीडियो जारी कर चुके हैं। पाकिस्तान का दावा है कि इन हमलों का मकसद अफगानिस्तान का उपयोग कर पाकिस्तान को अस्थिर करने का प्रयास है, लेकिन यह प्रयास अभी तक रंगीन नहीं हुआ है।















