
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका ट्रुथ सोशल पर किया गया एक चौंकाने वाला पोस्ट है, जिसमें उन्होंने खुद को ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’ बताया है। ट्रंप का यह दावा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस का विषय बन गया है।
दरअसल, वेनेजुएला को लेकर अमेरिका की हालिया कार्रवाई के बाद ट्रंप लगातार सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ट्रुथ सोशल पर यह पोस्ट साझा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया। हालांकि ट्रंप के इस दावे को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।














