
वॉशिंगटन: अमेरिका की राजनीति में इस समय एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है। बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर मस्क के तीखे विरोध के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को धमकी भरे लहजे में जवाब दिया है।
ट्रंप की मस्क को चेतावनी: सब्सिडी बंद, दुकान बंद करो!
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर साझा एक पोस्ट में एलन मस्क पर तीखा हमला करते हुए कहा:
“एलन मस्क को मुझसे समर्थन लेने से पहले ही पता था कि मैं ईवी जनादेश के खिलाफ हूं। सब्सिडी के बिना मस्क को अपनी दुकान बंद करनी होगी और दक्षिण अफ्रीका लौट जाना चाहिए। हमारे देश का बहुत सारा पैसा बचेगा।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मस्क की कंपनियों को इतिहास में सबसे अधिक सरकारी सब्सिडी मिली है और अब समय आ गया है कि सरकारी विभाग इस पर दोबारा विचार करें।
मस्क की तीखी प्रतिक्रिया: बिल पास हुआ तो नई पार्टी लॉन्च करूंगा
एलन मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना करते हुए चेतावनी दी:
“जो भी सांसद इस बिल का समर्थन करेगा, वह अगले साल होने वाले प्राइमरी चुनाव में हार जाएगा।”
उन्होंने कहा कि यह बिल सरकारी खर्च और कर्ज को खतरनाक स्तर तक बढ़ा देगा। मस्क ने यहां तक कह दिया कि अगर यह बिल पारित हुआ तो अगले ही दिन वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे।
बड़ा सवाल: तकनीक बनाम सत्ता?
ट्रंप और मस्क की यह लड़ाई अब केवल राजनीतिक नहीं रही, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर रही है कि तकनीकी उद्यमी कितनी दूर तक राजनीतिक प्रक्रिया को चुनौती दे सकते हैं? ट्रंप का इशारा साफ है — अगर मस्क सार्वजनिक समर्थन के साथ सरकार के खिलाफ खड़े होंगे, तो उन्हें उसके आर्थिक परिणाम भी भुगतने होंगे।
2024 चुनाव की तैयारी में शक्ति प्रदर्शन?
विशेषज्ञों का मानना है कि यह टकराव 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की ओर बढ़ते राजनीतिक ध्रुवीकरण का संकेत है। मस्क अगर वास्तव में नई पार्टी की घोषणा करते हैं, तो यह रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों के लिए झटका हो सकता है।
ये भी पढ़े – Uttarakhand : तीसरे दिन भी बंद यमुनोत्री हाईवे, सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में फंसे