अब ट्रंप ने दी वेनेजुएला की नई राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को धमकी, कहा- ‘बात न मानी तो मादुरो जैसा होगा हाल…’

Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच अपनी सख्ती जारी रखते हुए रविवार को चेतावनी दी है कि यदि देश की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज सही कदम नहीं उठाएंगी, तो उन्हें मादुरो से भी कहीं अधिक भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ट्रंप ने यह धमकी वेनेजुएला की स्थिति को लेकर अपने कड़े रुख को दर्शाते हुए दी है।

साल 2018 में वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति के रूप में पद संभाल चुकी डेल्सी रोड्रिग्ज को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया गया था, जब से वहां राजनीतिक संकट गहरा गया है। वर्तमान में, देश पर लागू सैन्य व राजनीतिक संकट के चलते राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क की जेल में रखा गया है। इस बीच, ट्रंप ने वेनेजुएला को एक बार फिर से अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि वह ‘सही’ कदम नहीं उठाएंगी, तो उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ट्रंप ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर अपना नियंत्रण चाहता है। उन्होंने संकेत दिया कि यदि आवश्यक हुआ, तो दूसरे हमले की भी तैयारी की जा रही है। ट्रंप ने कहा, “हम उन लोगों के साथ डील कर रहे हैं, जिन्होंने अभी शपथ ली है। हम दूसरे हमले के लिए भी तैयार हैं। सारी तैयारियां हो चुकी हैं, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना पड़ेगा। सही समय आने पर हम वेनेजुएला में चुनाव कराएंगे।”

उन्होंने वेनेजुएला को चेतावनी देते हुए कहा, “वेनेजुएला के तेल समेत अन्य संसाधनों पर अमेरिका पूरी पकड़ चाहता है। यदि सत्ता परिवर्तन के बाद कुछ अच्छा नहीं होता, तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। अब कुछ भी बुरा से बुरा नहीं हो सकता है।”

इसके अतिरिक्त, ट्रंप ने अपने अल्टीमेटम का विस्तार करते हुए ग्रीनलैंड, क्यूबा, कोलंबिया और मेक्सिको जैसे देशों को भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड का मामला भी उनके एजेंडे में है। क्यूबा को लेकर उन्होंने कहा कि वहां झुकने की स्थिति बन सकती है, जबकि कोलंबिया को ‘बीमार’ देश बताया। मेक्सिको के साथ भी उनके संबंधों में कुछ कदम उठाने की संभावना व्यक्त की।

ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें इन देशों पर कार्रवाई करनी पड़ेगी, लेकिन यदि जरूरी हुआ, तो हम कर सकते हैं। हमें सभी विकल्प खुले रखते हुए स्थिति को संभालना है।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब वेनेजुएला में राष्ट्रपति मादुरो की सरकार को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव जारी है। अमेरिका और कुछ अन्य देशों मादुरो सरकार को मान्यता नहीं देते हुए डेल्सी रोड्रिग्ज की सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जबकि रूस, चीन और कुछ अन्य देश अभी भी मादुरो का समर्थन कर रहे हैं। ट्रंप की धमकियों और चेतावनी ने इस संकट को और भी गहरा कर दिया है, और माना जा रहा है कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा के लिए किसी भी कदम से पीछे नहीं हटेगा।

यह भी पढ़े : PDA पाठशाला में हिंदू vs यादव… सपा जिलाध्यक्ष बोले- ‘हम 90% हैं और 10% ने देश पर कब्जा कर रखा है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें