
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने ही लगाए टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही चिंता व्यक्त की है। ट्रंप के अनुसार, अगर अदालत का निर्णय उनके पक्ष में नहीं आता है, तो अमेरिका को बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
12 जनवरी को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “अगर सुप्रीम कोर्ट यह फैसला करता है कि अमेरिका को इतना ज्यादा टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है, तो हमारे देश की स्थिति बहुत खराब हो जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा, “सरकार को पहले से वसूले गए पैसे वापस करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। टैरिफ चुकाते-चुकाते एक बहुत बड़ी गड़बड़ हो जाएगी और इसको लेकर व्यापक आर्थिक प्रभाव होंगे, जिनकी लागत सैकड़ों अरब डॉलर या फिर खरबों डॉलर तक पहुंच सकती है।”
क्या ट्रंप का अपना ही लगाया टैक्स उन्हें महंगा पड़ेगा?
डोनल्ड ट्रंप इस तरह के पोस्ट के माध्यम से लगातार अदालत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उनके पक्ष में फैसला आए। बता दें कि उनके एकतरफा टैरिफ अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अभी भी विचार-विमर्श चल रहा है, जहां इसकी वैधता पर सवाल उठाए गए हैं।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, “हो सकता है कि हमारे पक्ष में फैसला न आए। लेकिन यदि ऐसा हुआ, तो हमें इतनी बड़ी रकम का भुगतान करना पड़ेगा कि यह तय करना भी मुश्किल हो जाएगा कि हमें कब, कहां और किसे कितना भुगतान करना है।”
उन्होंने आगे लिखा, “वास्तव में, हमें जो राशि चुकानी होगी, वह कई सौ अरब डॉलर की होगी। इसे चुकाने के लिए हमें दूसरे देशों को पैसा देकर नहीं, बल्कि वहां निवेश कर, प्लांट लगाकर या फैक्ट्री खोलकर इसका हल निकालना पड़ेगा।”
यह मामला अमेरिकी आर्थिक व्यवस्था और विदेशी व्यापार नीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय यदि ट्रंप के पक्ष में नहीं आता है, तो अमेरिका को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। अदालत का फैसला आने का अभी इंतजार किया जा रहा है।















