
Trump met Putin : 15 अगस्त 2025 को अलास्का के बर्फीले इलाके में दुनिया की निगाहें टिकी हैं, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात हो रही है। यह मुलाकात अलास्का के एलमेंडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर हो रही है, जिसे ‘आइस फोर्ट्रेस’ के नाम से जाना जाता है।
अगस्त 15 2025 को अलास्का के बर्फीले इलाके में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात हो रही है। आइस फोर्ट्रेस कहे जाने वाले एलमेंडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात उत्तरी सुरक्षा और वैश्विक स्थिरता के मुद्दों पर केंद्रित होगी।
इस बेस को 32 हजार अमेरिकी सैनिकों ने छावनी में बदल दिया है, जबकि सैटेलाइट्स और साइबर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रूस ने भी अपनी ताकत दिखाते हुए 88 किमी दूर आनादिर में फाइटर जेट तैनात किए हैं।
एलमेंडॉर्फ-रिचर्डसन बेस शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ पर नजर रखने का केंद्र था। इस बेस पर अमेरिकी वायुसेना, सेना, मरीन कॉप्स और रिजर्व यूनिट्स की मौजूदगी इसे बेहद सुरक्षित बनाती है। ट्रंप और पुतिन के बीच यह वन-टू-वन मुलाकात उत्तरी सुरक्षा और वैश्विक स्थिरता के मुद्दों पर केंद्रित होगी।
यह भी पढ़े : kishtwar Cloudburst : किश्तवाड़ पहुंची NDRF की टीम, राहत बचाव कार्य जारी, मौतों की संख्या बढ़कर हुई 65