ट्रंप ने कहा- ‘कश्मीर का समाधान निकालूंगा’, क्या है अमेरिका की नई कूटनीति

Seema Pal

Trump on Kashmir Conflict : पहलगाम हमले के बाद से शुरू हुए भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव शनिवार को सीफायर होने के साथ खत्म हो गया। पाकिस्तान ने खुद आगे बढ़कर भारत की सभी शर्तों को मानते हुए युद्ध पर पूर्णविराम लगाने की सहमति दी। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया। ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही कश्मीर के मुद्दे का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

ट्रंप ने कहा- कश्मीर का समाधान निकालूंगा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं कश्मीर का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास करूंगा ताकि दोनों देशों के बीच शांति स्थापित हो सके।”

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर विवाद से परिचित हैं। ट्रंप ने अपने बयान से यह साफ कर दिया कि अमेरिका ये मानता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्ध भी कश्मीर मुद्दे से जन्मा है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में पनपने वाले आंतकवाद के खिलाफ जंग शुरू की थी, जिसमें भारत को सफलता भी मिली। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में बड़ी एयरस्ट्राइक की और नौ आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संघठनों के 5 आंतकियों को ढेर कर दिया। जिसके बाद अमेरिकी ने भी स्वीकार कर लिया कि पाकिस्तान आतंकियों को पालता है।

सीजफायर के बाद ट्रंप ने क्या-क्या कहा

दोनों देशों के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “युद्ध हमेशा ही विनाशकारी होता है। युद्ध से साधान नहीं निकलता है। मैं दोनों देशों के साथ व्यापार को बढ़ाने जा रहा हूं। कश्मीर मुद्दे का समाधान भी निकालूंगा।”

ट्रंप की कूटनीति पर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप का यह कदम क्षेत्रीय शक्ति के रूप में अमेरिका की भूमिका को मजबूत करने और भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध सुधारने की दिशा में एक पहल है। भारतीय विदेशी मामलों के विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका का भारत और पाकिसातन के बीच कश्मीर मुद्दे में हस्तक्षेप करने से सार्थक समाधान निकल सकता है।

यह भी पढ़े : Video : सीजफायर के बाद कैसे हैं जम्मू, पुंछ, जैसलमेर व पंजाब के हालात, देखिए वीडियो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन