
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस और कैबिनेट कक्ष में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने कार्यालय का रंग, सजावट और प्रकाश व्यवस्था बदलकर इसे काफी चमकदार और आकर्षक बनाया है।
24 कैरेट सोने का इस्तेमाल
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट Truuth पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि ओवल ऑफिस और कैबिनेट रूम में उच्चतम गुणवत्ता वाले 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने लिखा:
“विदेशी नेता और बाकी सभी लोग इसकी गुणवत्ता और सुंदरता देखकर दंग रह जाते हैं। सफलता और सुंदरता के मामले में अब तक का सबसे बेहतरीन ओवल ऑफिस!!”
वीडियो में दीवारों पर सोने की नक्काशीदार सजावट, टेबल लैम्प और फ्रेम के साथ-साथ अन्य सजावटी चीजें दिख रही हैं।
ओवल ऑफिस में बदलाव
- ट्रंप ने कार्यालय को सफेद रंग से पेंट करवाया और कुर्सियों, लकड़ियों को सोने के रंग से सजाया।
- फायरप्लेस के ऊपर पहले जहां हरियाली थी, अब वहां सोने की सजावटी चीजें रखी गई हैं।
- तस्वीरों के फ्रेम और अन्य सजावटी आइटम्स भी सोने से मढ़वाए गए हैं।
- यह बदलाव पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के समय के न्यूट्रल टोन वाले ओवल ऑफिस से पूरी तरह अलग है।