चीन में कोरोना के गलत आंकड़े बताने पर भड़के ट्रम्प, ट्वीट कर लगायी फटकार

नई दिल्ली । कोरोना वायरस को लेकर चीन ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में अचानक से बढ़ोत्तरी दिखाकर एक खौफ पैदा कर दिया है। चीन के अपने देश में मृतकों की संख्या में इजाफा करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्विटर पर ट्वीट करके बहुत फटकार लगायी है। चीन ने अपने देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा छिपाकर बहुत गलत किया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि, “चीन ने कोरोना के केस में हमसे यह बात छिपाकर बहुत गलती की है। ट्रम्प ने आगे लिखा कि चीन ने कोरोना से मरने वालों के जो आंकड़े बताये है, ये बहुत कम है…चीन में अमेरिका से भी ज्यादा मौते हुयी है …या हो सकता है बहुत ज्यादा …” कोरोना वायरस के केंद्र रहे वुहान शहर के अधिकारियों ने अपने यहां मौत के आंकड़ों में अचानक से पचास फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने वुहान के मौत के आंकड़ों में 1290 नई मौतें जोड़ी हैं। वुहान में पहले कोरोना वायरस की वजह से 2579 मौतें दिखाई गई थीं। लेकिन असलियत में मौतों की संख्या 3869 थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें