
Gaza War : गाजा युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यदि गाजा में हमास ने आम नागरिकों की हत्या जारी रखी तो अमेरिका कोई रास्ता नहीं देखेगा, और यदि आवश्यक हुआ तो वह गाजा में घुसकर हमास के लड़ाकों को समाप्त कर देगा। ट्रंप ने यह टिप्पणी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में की है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमास ने अब तक सैंकड़ों फलस्तीनियों को सरेआम मार डाला है।
ट्रंप ने अपने बयान में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गाजा में हमास की कार्रवाई जारी रहती है, तो अमेरिका को मजबूर होकर कदम उठाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई मानवता के खिलाफ है और यदि इसे रोका नहीं गया, तो अमेरिका अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए कड़ा कदम उठाएगा।
गाजा में हो रही इस जंग में अब तक भारी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है, और स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इन बयानबाजी से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के बीच भी चिंता जाहिर की जा रही है कि आगे क्या कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना