रूस से क्यों नाराज हुए ट्रंप, बोले- ‘पुतिन ने निराश किया, अब जेलेंस्की से करेंगे बात’

Russia Ukrain : रूस-यूक्रेन युद्ध को काफी समय बीत चुका है, लेकिन संघर्ष की स्थिति जस की तस बनी हुई है। शांति प्रयासों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्थिति को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की है। ट्रंप ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत निराश हैं और उन्हें लगता है कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त नहीं करना चाहते हैं।

ट्रंप ने यह भी बताया कि वह जल्द ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे। उन्होंने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाल ही में पुतिन के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद भी, यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में कोई प्रगति नहीं हुई है।

गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी इस संघर्ष में कई बार शांति वार्ता का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार नतीजा असफल रहा है। दोनों पक्षों के बीच अभी भी तनाव बरकरार है, और युद्ध की स्थिति में कोई स्पष्ट समाधान दिखाई नहीं दे रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…