
बांदा : साथी पर दर्ज फर्जी मुकदमे से भड़का ट्रक यूनियन, पुलिस कप्तान को सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर फर्जी मुकदमे की जांच करने की मांग, दोषियों की जाए कार्रवाई
पड़ोसी की तहरीर पर साथी पर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए जिला ट्रक यूनियन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमा खत्म करने की मांग की। कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ट्रक यूनियन जिलाध्यक्ष जयराम सिंह बछेउरा की अगुवाई में शनिवार को तमाम पदाधिकारी व सदस्य पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि यूनियन सदस्य अंकुर मालवाहनों का संचालन करता है। वह अपने मामा के जेल रोड स्वराज कालोनी के आवास में रहता है। होली की रात नशे में धुत पड़ोसी आया और अभद्रता करने लगा। ट्रक के अगले हिस्से (बोनट) पर पैर रख कर धकेलने का प्रयास करने लगा। चालक के ट्रक पीछे करने पर पड़ोसी जमीन पर गिरकर घायल हो गया। पड़ोसी ने यूनियन सदस्य अंकुर के विरूद्ध कोतवाली में फर्जी हत्या के प्रयास समेत सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। फर्जी मुकदमें से यूनियन सदस्य और उसका परिवार काफी डरा हुआ है। यूनियन सदस्य पर दर्ज फर्जी मुकदमा खत्म करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पर विरूद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जय सिंह, दिनेश सिंह, अंकुर मेहरोत्रा, राहुल सिंह, चित्रांश निगम, अंबुज सिंह, उमाकांत तिवारी, अमित सिंह, अभय सिंह, अपिल मिश्रा, आरबी सिंह, मधुराम सिंह, नकुल सिंह समेत तमाम सदस्य शामिल रहे।