ट्रक मालिकों ने प्रमुख सचिव का काफिला रोका, गिनाई खामियां

भास्कर ब्यूरो

सोनभद्र : अवैध खनन, ओवरलोड समेत खनन विभाग में व्याप्त भ्रटाचार को लेकर आक्रोशित ट्रक मालिकों का उग्र रूप सोमवार की शाम उस समय देखने को को मिला। जब उन्हें पता चला कि प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह टोल प्लाजा होकर रॉबर्ट्सगंज की तरफ जाने वाले हैं। सोनाचल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ट्रक मालिक टोल प्लाजा पहुंच गए।

इसी दौरान पहुंचे प्रमुख सचिव के काफिले को ट्रक मालिकों ने रोक लिया और अपनी व्यथा सुनाई ट्रक मालिकों का कहना था कि ओवरलोड के अवैध खनन के खमियाजा ट्रक मालिकों को भुगतना पड़ रहा है जब की इस मामले में पूर्ण रूप से खनिज विभाग व क्रेशर मालिक जिम्मेदार हैं।क्रेशर मालिक व खनिज विभाग के मिली भगत से गिट्टी व बालू का अवैध खनन व परिवहन कार्य किया जा रहा है। इसमें ट्रक मालिकों का कोई कसूर नहीं है। जबकि ओवरलोड एव अवैध खनन के मामले में ट्रक का चलान व सीज की कार्यवाही की जाती है।

इसमें पूर्ण रूप से खनिज विभाग दोषी है आखिर क्रेशर मालिक ओवर लोड क्यों दे रहा है ट्रक मालिकों का समस्या सुनने के बाद प्रमुख सचिव का काफिला सीधे खनिज बैरियर पर पहुंचा प्रमुख सचिव का काफिला देख वहां मौजूद खनन कर्मियों में हड़कंप मच गया और वे झोपडी के पीछे भाग खड़े हुए।वहां सिर्फ पुलिस व होमगार्ड मौजूद थे।

इस दौरान प्रमुख सचिव ने वाहन पर बैठे बैठे चेतावनी दी और काफिला आगे बढ़ गया। इस मौके पर ट्रक मालिक कमल किशोर सिंह,धर्मेंद्र जायसवाल,अंकुर कश्यप ,अमर नाथ यादव सतीश चौबे ,अंकित अग्रवाल, सोनू मिश्रा, मोनू मिश्रा विकाश, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल