
हाथरस। सिकंदराबाद क्षेत्र में, सिलेंडरों से भरा ट्रक देर रात अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक घायल हो गया, हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुसैनपुर के समीप हाईवे पर, एक एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही सैकड़ों की संख्या में सिलेंडर सड़क पर बिखर गए, जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम लग गया। दुर्घटना में चालक और परिचालक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से सड़क पर बिखरे हुए सिलेंडरों को हटाया, तब जाकर यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। वहीं, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।










