
Pratapgarh : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर सुखपाल नगर बाईपास के समीप मंगलवार को रात अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है जिनको इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज ले जाया गया है। सभी स्कॉर्पियो सवार श्रद्धालु प्रयागराज से संगम स्नान करके अयोध्या जा रहे थे।
कोतवाली देहात क्षेत्र में सुखपाल नगर बाईपास के समीप हादसा हुआ । टक्कर के बाद स्कॉर्पियो हाईवे पर ही पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो को टक्कर मारने के बाद ट्रक की चपेट में एक बाइक भी आ गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घायल होने वाले सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज स्थित खटकरी गांव के रहने वाले हैं। स्कॉर्पियो में दस लोग सवार थे।
घायलों में कंचन गुप्ता (39), गोल्डी गुप्ता (15), श्रेयांशी गुप्ता (13), शुभ गुप्ता (12), श्रेया गुप्ता (12), अमृतलाल गुप्ता (42), श्रीराम गुप्ता (42), सविता गुप्ता (38), पुष्पेंद्र गुप्ता (7) और श्रेयांश गुप्ता (10) शामिल हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक बृजनन्दन राय ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में सुखपाल नगर बाईपास के समीप प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो पलट गई जिससे 10 लोग घायल हुए है। सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले है ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । ट्रक को कोतवाली लाया गया है। हादसे में घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है ।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’












