गूगल मैप के चक्कर में फंस गया ट्रक! संकरे रास्ते में 12 घंटे से अधिक समय तक लगा रहा जाम

Bihar : गूगल मैप की वजह से बक्सर में एक ट्रक फंस गया। आसनसोल से नेपाल जा रहा लोहे से लदा यह ट्रक शहर के बीच की संकरी सड़क पर गलत मोड़ लेने के कारण ठठेरी बाजार के पास फंस गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। प्रशासन की लापरवाही के कारण ट्रक काफी देर तक वहीं मौजूद रहा, हालांकि एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

गूगल मैप ने आम आदमी के लिए बहुत सुविधा प्रदान की है, जिससे अनजान रास्तों का सफर आसान हो गया है। लेकिन कुछ मामलों में यह सुविधा मुसीबत बन भी जाती है।

शनिवार की रात ऐसा ही एक मामला हुआ, जब एक ट्रक, जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नेपाल के सिद्धार्थनगर जा रहा था, रास्ते में भटककर बक्सर पहुंच गया। इस ट्रक में आयरन ओर यानी लोहे का बुरादा लदा था।

ट्रक के ड्राइवर विकास यादव ने बक्सर से आगे नेपाल जाने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। उसने 22 चक्के वाले अपने ट्रक को थाने से बाईपास रोड की तरफ मोड़ने के बजाय शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाले मेन रोड में घुसा दिया, जो अपेक्षाकृत संकरा और बड़े वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है।

इसके परिणामस्वरूप, ठठेरी बाजार के पास 90 डिग्री मोड़ पर ट्रक का पहिया सड़क के किनारे धंस गया। घटना रात के करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। इसके बाद इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का यातायात रुक गया।

मेन रोड में फंसे ट्रक को निकालने में प्रशासन ने लापरवाही बरती। शनिवार रात ट्रक फंसने के बाद भी रविवार दोपहर तक ट्रक वहीं पड़ा रहा।

दोपहर के बाद ट्रक को निकालने की कोशिशें शुरू हुईं, जो खबर लिखे जाने तक जारी हैं। गनीमत यह रही कि रविवार होने के कारण स्कूल वैन जैसे वाहन सड़क पर नहीं थे, और गैर त्योहारी सीजन होने के कारण यातायात भी कम था।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के चीन दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा, “बेजिंग की आक्रामकता को अप्रत्यक्ष रूप से वैधता मिल रही है।”

यह भी पढ़े : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के चीन दौरे पर उठाए सवाल, कहा- ‘बीजिंग की आक्रामकता को अप्रत्यक्ष वैधता मिल रही’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें