ट्रक और मारुति वैन की भिड़ंत : 3 घायल, चालक रेफर

सीतापुर । महमूदाबाद में रामपुर-मथुरा मार्ग पर गन्ना लदे ट्रक और मारुति वैन में आमने सामने की टक्कर हो गई। रामपुरमथुरा मार्ग पर निर्माणाधीन नूरपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक ने सामने से आ रही वैन को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि मारुति वैन के परखच्चे हो गए। मारुति वैन में मौजूद दो लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से लोहे की चादर काट कर बाहर निकाला गया। दुर्घटना में वैन चला रहा ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं वैन में सवार दूसरे व्यक्ति और एक मासूम को मामूली चोटे आई।

महमूदाबाद थाना क्षेत्र के रुदाइन निवासी वैन चालक उमेश तिवारी (35) पुत्र उत्तम प्रसाद को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उमेश को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

वैन ड्राइवर उमेश अपने भाई पंकज और भतीजे सत्यम के साथ अपने घर रुदाइन जा रहा था कि अचानक हुए हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे परिजनो का अस्पताल में रो रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन Viral Video : मणिपुर में अमेरिकन एसाल्ट राइफल लेकर सब्जी खरीद रही महिला एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला