
कानपुर : बिधनू कस्बा में ब्लॉक मोड़ के पास देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। घाटमपुर से कानपुर जा रहे मौरंग लोड ट्रक को सामने से आ रहे खाली ट्रक ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौरंग लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा पलटा।
हादसे में ट्रक चालक रामकिशन (35) और क्लीनर विजय (42) केबिन में फंस गए। दोनों करीब एक घंटे तक केबिन में फंसे रहे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला। घायल चालक और क्लीनर को पहले बिधनू सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दोनों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कानपुर-सागर हाइवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराकर यातायात बहाल करवाया गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।