एयर इंडिया के दो विमानों में परेशानी, त्रिवेंद्रम से दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल, तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खामियों और आपात स्थितियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार, 22 जून को एक ही दिन में एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स में समस्या आई, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक विमान को फ्यूल की कमी के चलते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जबकि दूसरी फ्लाइट को बर्ड हिट (पक्षी टकराने) के कारण रद्द कर दिया गया।

पक्षी टकराने से फ्लाइट रद्द

दिल्ली से तिरुवनंतपुरम पहुंची एयर इंडिया की एक फ्लाइट से त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले पक्षी टकरा गया। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को समय रहते इसकी सूचना दी और विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया।
यह वही फ्लाइट थी जिसे बाद में तिरुवनंतपुरम से दिल्ली वापस लौटना था, लेकिन बर्ड हिट की जांच पूरी न होने के कारण उड़ान रद्द कर दी गई।

फ्यूल की कमी से इमरजेंसी लैंडिंग

एक अन्य घटना में दिल्ली से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया के विमान को ईंधन की कमी के चलते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान को प्राथमिकता के साथ लैंड कराया गया, जिसके बाद उसमें फ्यूल भरा गया और फिर वह सुरक्षित रूप से कोच्चि के लिए रवाना हो गया।

अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया अलर्ट मोड में

गौरतलब है कि 12 जून को एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 241 यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य सहित 242 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा विमान जिस इमारत से टकराया था, वहां भी कई लोगों की जान चली गई थी। अब तक 270 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, और आशंका जताई जा रही है कि यह आंकड़ा 300 से अधिक हो सकता है।

इस भयावह हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने पूरे बेड़े की जांच शुरू कर दी है। इस जांच प्रक्रिया के चलते कई उड़ानें रद्द की जा रही हैं या देरी से संचालित हो रही हैं। अब तक कई विमानों में तकनीकी कमियां पाई गई हैं जिन्हें सुधारने का काम जारी है।

यात्रियों को हो रही असुविधा

लगातार उड़ानों में आने वाली दिक्कतों के चलते यात्रियों को अनिश्चितता और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर उड़ान रद्द होने और देरी को लेकर नाराजगी भी जताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें