बेलीज में ट्रॉपिकल प्लेन हाईजैक : अमेरिकी पूर्व सैनिक ने यात्रियों को बनाया बंधक, यात्री ने गोली मारकर बचाई जान

वॉशिंगटन : बेलीज में एक छोटे ट्रॉपिकल पैसेंजर विमान को अमेरिकी पूर्व सैनिक ने चाकू की नोक पर हाईजैक कर लिया। 49 वर्षीय अकिनीला सावा टेलर, जो अमेरिकी सेना का पूर्व जवान बताया जा रहा है, ने विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही यात्रियों को धमकाना शुरू कर दिया।

वह पायलट को मेक्सिको ले जाने के लिए मजबूर कर रहा था। यह विमान कोरोजल शहर से उड़ान भरकर सैन पेड्रो की ओर जा रहा था। उस वक्त विमान में 14 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे।

दो घंटे तक रहा हवाई आतंक

घटना के दौरान विमान करीब दो घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा, जबकि अंदर अफरा-तफरी मची रही। कई यात्रियों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, जिसमें झड़पें हुईं और कुछ लोग घायल भी हो गए।

स्थिति तब बदली जब एक यात्री, जो लाइसेंसी हथियार लेकर चल रहा था, ने साहस दिखाते हुए हमलावर को गोली मार दी। इससे विमान को और यात्रियों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया।

सुरक्षा पर उठे सवाल

बेलीज पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी अकिनीला सावा टेलर को विमान में ही गोली लगी और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। यह अब तक साफ नहीं है कि वह चाकू लेकर विमान में कैसे घुसा, क्योंकि विमान क्षेत्रीय था और सुरक्षा जांच सीमित हो सकती है।

घटना ने क्षेत्रीय हवाई सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेलीज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अमेरिका से भी सहयोग मांगा गया है, क्योंकि आरोपी एक अमेरिकी नागरिक है।

एक साहसी यात्री ने बचाई कई जानें

घटना में जिस तरह एक आम यात्री ने बहादुरी दिखाते हुए हमलावर को रोकने के लिए जान जोखिम में डाली, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इस घटना को “साहस और सूझबूझ का प्रतीक” बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर