
छत्तीसगढ़। कोरबा में उरगा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा में स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन समेत तीन लोगों की गला घोटकर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई है। इस दिल दहलाने वाली घटना में मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि अशरफ के साथ एक स्थानीय युवक और बिलासपुर का एक युवक भी मारा गया है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।
घटना की जानकारी के अनुसार, बीती रात कोरबा शहर के निकट उरगा थाना के कुदरीपारा में, अशरफ के स्क्रैप यार्ड में अचानक हिंसक घटनाक्रम हुआ। चर्चा के अनुसार, रात को यार्ड में 8-10 लोग एकत्रित हुए थे, जहां कुछ तंत्र-मंत्र की बात भी बताई जा रही है। इसी दौरान आपस में विवाद हो गया, और इसी विवाद के दौरान तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में अशरफ के पुत्र भी यार्ड के बाहर मौजूद थे। फिलहाल, शवों को अस्पताल के मर्चुरी में रख जांच जारी है।
अशरफ लंबे समय से अवैध कबाड़ कारोबार में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह मुख्य रूप से राखड़ परिवहन का व्यवसाय कर रहा था। उसकी क्रूर हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस हर संदिग्ध पर नजर रखकर मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : हनुमानगढ़ में बवाल! किसानों ने फूंकी 10 से ज्यादा गाड़ियां, इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ कर रहें प्रदर्शन














