बिहार के बक्सर में ट्रिपल मर्डर के बाद 24 घंटे के अंदर एक और हत्या, ठेकेदार को मारी गोली

बिहार के बक्सर में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की तड़के लगभग चार बजे जिले के नावानगर औद्योगिक प्रक्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम संतोष सिंह (42 वर्ष) है, जो स्थानीय क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करता था और बियाड विभाग के कार्यालय में दैनिक मजदूर के रूप में भी कार्यरत था।

घटना की जानकारी के अनुसार, संतोष सिंह सुबह शौच जाते समय अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी, और सुबह पांच बजे के बाद जब परिजन उसे खोजने निकले तो ट्यूबवेल के पास उसके शव को खेत में पड़ा पाया। परिजनों का कहना है कि संतोष घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की, और शव मिलने के बाद से ही कोहराम मच गया।

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक समाज में काफी सम्मानित और लोकप्रिय था। घटना की खबर सुनते ही गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह घटना बिहार में एक ही दिन के भीतर हुए ट्रिपल मर्डर की खबर के तुरंत बाद हुई है, जिसमें पहले ही दिन तीन लोगों की निर्मम हत्या हो चुकी थी। अब एक और हत्या ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। जिले के अधिकारी और पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच में जुटे हैं।

यह भी पढ़े : राजस्थान में IB ने पकड़ा एक और जासूस कासिम, दिल्ली में रहता था, पाकिस्तान में शादी की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी