नील की बोतलों से कुत्तों को भगाने का टोटका: झांसी महिला जिला अस्पताल में अनोखा उपाय

झांसी। वैज्ञानिक तरीके से इलाज देने वाले झांसी के महिला जिला अस्पताल में इन दिनों एक अनोखा टोटका चर्चा में है। अस्पताल परिसर में जगह-जगह नीले रंग का पानी भरी बोतलें टांगी गई हैं। दावा किया जा रहा है कि इन बोतलों की मौजूदगी से आवारा कुत्ते अस्पताल के अंदर नहीं आते।

इस उपाय के पीछे कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है, लेकिन अस्पताल स्टाफ का मानना है कि यह टोटका कारगर साबित हो रहा है। स्टाफ का कहना है कि जबसे यह बोतलें टांगी गई हैं, तबसे कुत्तों की संख्या में कमी आई है। यह टोटका खासकर इसलिए अपनाया गया है ताकि गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा या खतरा न हो।

अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया, “किसी से सुना था कि नील मिली पानी की बोतलें लटकाने से कुत्ते उस जगह नहीं आते। हमने कोशिश की और अब कुत्ते कम दिखाई दे रहे हैं।”

गौरतलब है कि झांसी का महिला जिला अस्पताल शहर के बीचोंबीच स्थित है और यहां मरीजों की संख्या भी अधिक होती है। मरीजों का फेंका गया बचा हुआ खाना आवारा कुत्तों को आकर्षित करता है, जिससे वे परिसर में घूमते रहते हैं। कई बार नगर निगम की टीम इन कुत्तों को पकड़कर ले जाती है, लेकिन कुछ समय बाद वे दोबारा लौट आते हैं।

इस मामले में जब अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजनारायण से बात की गई तो उन्होंने कहा, “मुझे इस टोटके के बारे में जानकारी नहीं है। संभवतः यह किसी स्टाफ मेंबर की पहल हो सकती है। हमने सुरक्षा के लिए स्टाफ को तैनात किया हुआ है ताकि मरीजों को कोई नुकसान न हो।”

महिला जिला अस्पताल ही नहीं, झांसी के कई रिहायशी इलाकों में भी इस टोटके को अपनाया गया है। खाती बाबा इलाके के ट्यूबवेल रोड पर भी कई घरों के बाहर नीले पानी की बोतलें लटकी देखी जा सकती हैं। हालांकि इस विषय पर खुलकर कोई बात करने को तैयार नहीं है।

भले ही यह उपाय अंधविश्वास जैसा लगे, लेकिन अगर इससे आवारा कुत्तों की समस्या में थोड़ी राहत मिल रही है, तो स्थानीय लोग इसे जारी रखने में विश्वास दिखा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर इस पर कोई वैज्ञानिक शोध होता है या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर