
नई दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए विभिन्न जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया। डीसीपी द्वारका, अंकित सिंह (IPS) के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों को साइबर जागरूकता, सुरक्षा उपायों और सामुदायिक पुलिसिंग की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में 300 खोए/चोरी हुए मोबाइल फोनों को ट्रेस कर उनके असली मालिकों को वापस सौंपा गया, जो द्वारका जिला की मॉनिटरिंग सेल की बड़ी सफलता रही। मॉनिटरिंग टीम ने तकनीकी व मैनुअल इनपुट के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही द्वारका जिला के पहरेदारों (सिक्योरिटी गार्ड्स) को भी सम्मानित किया गया और उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की गई। मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने नागरिकों को डिजिटल जगत में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम में मैक्स अस्पताल की टीम ने एक फ्री हेल्थ चेक-अप कैंप भी लगाया, जिसका करीब 500 लोगों ने लाभ उठाया। इसके अलावा सुरक्षा उपकरणों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पुलिस-जन सहयोग से ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण संभव है।















