
जम्मू। आज राजौरी दिवस मनाया जा रहा है, जो 1948 में पाकिस्तानी हमलावरों और विद्रोहियों से राजोरी जिले की मुक्ति में भारतीय सेना की वीरता और बलिदान की याद में हर वर्ष 13 अप्रैल को मनाया जाता है।
इस ऐतिहासिक दिन पर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है जिन्होंने राजोरी की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 13 अप्रैल 1948 को पांच महीने लंबी लड़ाई के बाद भारतीय सेना ने राजोरी को पाकिस्तानी हमलावरों से मुक्त कराया था। इस संघर्ष में 20,000 से अधिक लोगों की जानें गईं, जिनमें आम नागरिक, सैनिक और स्थानीय सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
राजोरी दिवस पर आयोजित समारोहों में वीर सैनिकों को याद किया गया और उनके बलिदान को नमन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि सभाएं और देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।