मशहूर गायिका स्वर कोकिला को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

कैसरगंज/बहराइच l फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज बाजार में 92 वर्ष की मशहूर गायिका लता मंगेशकर को 2 मिनट का मौन व्रत रख कैंडल जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई l शाहिद खान ने बताया कि लगभग 5000 से अधिक गीतों को अपने मधुर आवाज से गाया था चाहे लोकगीत हो देशभक्ति हो या भक्ति गीत हो सभी गीतों में जान डालने वाली लता मंगेशकर आज हम सबके बीच नहीं रही और दुनिया को अलविदा कह गई लता मंगेशकर की कमी हम सबको हमेशा खलेगी क्योंकि जो आवाज गले में लता मंगेशकर जी के थी वह मधुर आवाज इस युग में मिलना नामुमकिन है l अनवर खान वजीरगंज निवासी ने बताया कि आज भी लता जी के द्वारा गाए गीतों को सुनकर रुह को ताजगी देती है और मधुर आवाज में उनकी गीतों को सुनकर बहुत सुकून मिलता है l

लता जी की कमी हमेशा सबको खलेगी और अपने पीछे जो गीत छोड़ गई हैं वह लोग हमेशा गुनगुनाते रहेंगे उनकी यादें हमेशा दिल में ताजा रहेगी। इस श्रद्धांजलि के मौके पर अलीम अतुल यादव रिजवान खान अमानतुल्लाह अब्दुल वहाब शाहिद खान सहित तमाम मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें