लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनात थे मृतक दरोगा
सुलतानपुर। सोमवार की समय सुबह 10.30 बजे थाना जयसिंहपुर क्षेत्रान्तर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस 133 कि0मी0 पर खड़े एक कन्टेनर वाहन यूपी0 33 टी 5385 में क्रेटा वाहन यूपी0 32 एलबी 8584 घुस गयी। जिससे क्रेता के परखच्चे उड़ गये। क्रेटा पर सवार 07 लोगों में दरोगा मनीष वर्मा 40वर्ष व उनकी माता चन्द्रावती 70 वर्षकी मौत हो गयी ।
शेष पांच लोग घायल हो गये। घायलों में आरुषी वर्मा पुत्री अखिलेश वर्मा को गम्भीर चोटे आयी है तथा अनिश्का वर्मा पुत्री अखिलेश वर्मा, किरन पत्नी अखिलेश, जया वर्मा पत्नी मनीष वर्मा, मन्या वर्मा पुत्री मनीष वर्मा को हल्की चोटे आयी हैं। जिनको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दरोगा कार से पत्नी व अन्य परिजनों के साथ लखनऊ जा रहे थे। घायलों का इलाज चल रहा है। बताते चलें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर करीब करीब हर दिन हादसे हो रहे हैं।