भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों की जांच शनिवार को भी जारी रखी गई। रामघाट रोड पर चलाए गए अभियान में अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा दो दर्जन वाहनों के चालान किए और थाना हरदुआगंज में चार वाहनों को सीज भी किया गया, इन वाहनों में दो बस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त पनेठी मार्ग, पिलखना पर भी अवैध रूप से संचालित बसों व ऑटो रिक्शा के चालान व सीज़ किया गया साथ ही हनुमान चौकी से धनीपुर मंडी मार्ग पर भी प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
संभागीय परिवहन अधिकारी के डी सिंह गौर ने कहा कि बिना वैध प्रपत्रों के स्कूली वाहनों के संचालन को वे गंभीरता से संज्ञान में ले रहे हैं और ऐसे वाहनों के परमिट के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन फरीदउददीन ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।