
हरदोई । परिवहन विभाग के मानक पूरे न कर सड़कों पर सवारियां भरकर दौड़ रहे दो दर्जन से अधिक वाहन का चालान किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि मुख्य मंत्री जी व शासन के निर्देशो के अनुपालन को लेकर जिले मे एक मार्च 2025 से निरन्तर चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है।
बताया कि जनपद मे अपंजीकृत ई-रिक्शा, बिना पूर्ण प्रपत्रो के जिसमे फिटनेस, टैक्स, बीमा, परमिट, प्रदूषण नियंत्रण संचालित एवं निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले ऑटो, टैम्पो-टैक्सी व ई-रिक्शा की जाँच की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानो पर लोगों को जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया, लोगो को जागरूक करने हेतु उन्हे पम्पलेट, लीफलेट भी वितरित कर चेंकिग अभियान चलाया गया। मंगलवार को जिले मे 13 वाहन निरूद्ध किये गये एवं कुल 28 ऑटो, टैम्पो-टैक्सी व ई-रिक्शा का चालान किया गया। बताया कि यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।