
- एलडीए कर्मचारियों पर मिलीभगत का लगा आरोप
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने गोमतीनगर थाना पर उनके प्लॉट पर कब्जा होने की शिकायत दर्ज कराई है । समाजवादी पार्टी से पूर्व में एमएलसी रहे उदयवीर सिंह समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है । विनीत खंड में स्थित ये प्लॉट उनकी पत्नी मीनल सिंह के नाम पर है । एक हफ्ता पूर्व प्लॉट पर लगे कई पेड़ काट दिए गए और बाउंड्री वाल गिरा दी गई जिसकी जानकारी उनके पड़ोसी द्वारा उनको दी गई ।
विनीत खंड स्थित ये प्लॉट परिवहन आयुक्त को 1997 में एलडीए की तरफ से अलॉट हुआ था । परिवहन आयुक्त और उनकी पत्नी की पोस्टिंग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में काफी समय तक रही जिसके कारण प्लॉट पर कोई भी निर्माण नहीं किया गया । लम्बा वक्त बीत जाने के बाद भूमाफियाओं की नजर में ये प्लॉट आ गया जिसके बाद इसकी फर्जी रजिस्ट्री बनवाकर इसको बेचने की कवायद शुरू हो गई ।
तकरीबन एक हफ्ता पहले कुछ लोगों ने अपने को एलडीए का कर्मचारी बता कर प्लॉट की बाउंड्री तोड़ दी और अन्दर लगे पेड़ो को भी कटवा दिया । जिसकी जानकारी मिलने पर परिवहन आयुक्त ने एलडीए में शिकायत की एलडीए द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण ने उस प्लॉट पर कोई कार्यवाही नहीं की और न हि ये प्लॉट दूसरे को आवंटित किया ।
उदयवीर सिंह के दिल्ली आवास पर बनी थी योजना –
इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने जानकारी दी कि परिवहन आयुक्त द्वार बताया गया कि 11 फरवरी को कुछ लोगों ने अपने आप को एलडीए का कर्मचारी बता कर बाउंड्री वाल गिरा दी जिसकी जानकारी धनंजय सिंह नाम के व्यक्ति ने परिवहन आयुक्त को दी । 12 फरवरी को धनंजय सिंह ने बताया कि अविनाश सिंह सिंकू ने प्लॉट पर कब्ज किया है मौके पर पहुंचने पर पूछ ताछ करने पर जानकारी हुई कि अयोध्या के रहने वाले बिल्डर शक्ति सिंह ने प्लॉट के फर्जी कागज तैयार कर प्लॉट खरीदने की कोशिश की है और इस पूरे प्रकरण के पीछे समाजवादी पार्टी के एमएलसी उदयवीर सिंह है जिनके दिल्ली स्थित आवास पर ये पूरी योजना तैयार की गई है ।
इस प्रकरण में एलडीए के कुछ कर्मचारी भी शामिल है जिनकी मदद से प्लॉट की रजिस्ट्री बिल्डर और सपा नेता तक पहुंची है जिसके बाद हि फर्जी दस्तावेज बना कर प्लॉट बेचने की कोशिश की गई । पीड़ित की शिकायत पर सपा एमएलसी समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।












