संदीप पुंढीर
हाथरस। शहर में लगातार ओवरलोडिंग की वजह से विद्युत ट्रांसफॉर्मर व केबिल में फॉल्ट और आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार क्षेत्र में टांसफार्मर में आग लग रही हैं।
मुरसान गेट ओढ़पुरा मार्ग पर लगे दो ट्रांसफॉर्मर में तेज धमाके साथ आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत इसकी सूचना विद्युत विभाग व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी गयी। सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफॉर्मर में आग की वजह से मुरसान गेट सहित कई इलाकों की आपूर्ति ठप कर दी गई। बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
आग की लपटों ने पास ही स्थित सुशील कुमार पुत्र श्याम सुंदर शर्मा निवासी गनपति नगर की दुकान व एक सौकेवी के ट्रांसफॉर्मर को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे विद्युत विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में ओवरलोडिंग की वजह से शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हो रही है। और केबिलों में आग लेने की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ वायरल : महिला सफाई कर्मचारी के छूए पैर… भाई ने दिल जीत लिया
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
महाकुंभ : गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
हरिद्वार : पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर घायल, अन्य फरार
देश, उत्तराखंड, हरिद्वार