गोंडा-बुढ़वल खंड पर 5 अक्टूबर से निरस्त व मार्ग परिवर्तित कर चलायी जायेंगी ट्रेनें

Lucknow : पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड पर घाघरा घाट-चौकाघाट-बुढ़वल स्टेशन के मध्य 11 किमी. तीसरी लाइन निर्माण कार्य, कमीशनिंग के लिये 5 से 8 अक्टूबर तथा 8 अक्टूबर को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा निरीक्षण किये जाने के कारण ट्रेनों को निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निर्धारण करके चलाया जायेगा।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार गोंडा से 07 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी तथा सीतापुर सिटी से 8 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। गोंडा से 08 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी तथा गोरखपुर से 9 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। बरौनी से 7 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-आयोध्या कैंट.बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

दरभंगा से 7 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-आयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। तिरुवनन्तपुरम उत्तर से 5 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12512 तिरुवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा स्टेशन पर नहीं रूकेगी। ओखा से 5 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। गोरखपुर से 7 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी आनन्द नगर, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़,बढ़नी,गैंसड़ी,तुलसीपुर,झारखण्डी, बलरामपुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। गोरखपुर से 7 अक्टूबर को चलने वालीट्रेन संख्या 12597 गोरखपुर.छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर.अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी गोंडा स्टेशन पर नहीं रूकेगी। अमृतसर से 6 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ उत्तर रेलवे,सुलतानपुर-वाराणसी जं.छपरा ग्रामीण.मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी मैंगलगंज,सीतापुर सिटी, सीतापुर,बुढ़वल, गोंडा,बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघली, सिसवा बाजार, खड्डा, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पीपरा, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। अमृतसर से 6 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ उत्तर रेलवे,सुलतानपुर-वाराणसी जं.छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी सीतापुर,गोंडा,बस्ती, गोरखपुर,देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

कटिहार से 6 अक्टूबर को चलने वालीट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद गाड़ी गोंडा स्टेशन पर नहीं रूकेगी। चण्डीगढ़ से 5 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15904 चण्डीगढ़.-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी गोंडा स्टेशन पर नहीं रूकेगी।साबरमती से 4 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के बाद यह गाड़ी गोंडा स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

गोंडा से 5 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी गोंडा से 75 मिनट तथा 6 अक्टूबर को गोंडा से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। इस कार्य के अन्तर्गत घाघरा नदी पर निर्माणाधीन महत्वपूर्ण पुल की कमीशनिंग की जायेगी। इस पुल की लम्बाई 1037 मीटर है,इसमें 17 स्पैन हैं। इस कार्य के पूर्ण हो जाने से गोण्डा-कचहरी से बुढ़वल तक तीसरी लाइन की कमीशनिंग हो जायेगी जिसके बाद खण्ड की क्षमता बढ़ेगी तथा अतिरिक्त टेªनों का संचालन सम्भव होगा।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें