दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा पर नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण

सिद्धार्थ नगर: सिद्धार्थ नगर में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा पर नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय द्वितीय चक्र के प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नोडल शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के प्रति विचारशील, संवेदनशील, और निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग बच्चा किसी एक मामले में अक्षम हो सकता है, लेकिन अन्य मामलों में वह सक्षम होता है और उसमें सीखने-समझने की अधिक क्षमता होती है।

उन्होने यह सुझाव दिया कि शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास जागृत करने का प्रयास करना चाहिए और अभिभावकों और स्पेशल एजुकेटर्स के साथ मिलकर एक समन्वय रणनीति बनानी चाहिए ताकि सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

प्रशिक्षण का सफल संचालन प्रशिक्षक एवं स्पेशल एजुकेटर्स विनोद कुमार मिश्र, राकेश चौधरी और सतीश चन्द्र ने किया। इस दौरान जिला के कई प्रमुख शिक्षक भी मौजूद रहे, जिनमें पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, बुद्धिराम, अब्दुल अज़ीज़, ओम प्रकाश त्रिपाठी, जुबैर अहमद उस्मानी, सालिक राम चौधरी, मोहम्मद आजाद, राम सेवक, शब्बीर अनवर अंसारी, सेराज अहमद, फौजिया नाज़, रुचि त्यागी, बंदना सिंह, आरती सिंह, रीना मालिक, रेनू खान, उमा मिश्रा और विभा यादव शामिल थे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और शिक्षकों को इस क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन